सहारनपुर, जून 30 -- रामपुर मनिहारान। रविवार देर रात से लगातार हो रही बारिश के चलते गांव चुनहेटी में दो मकान भर भराकर गिर गए। गनीमत रही कि परिवार के लोग बाल-बाल बच गए। मलबे में घर का सारा समान दबने से हजारों रुपये का सामान नष्ट हो गया। कोतवाली क्षेत्र के गांव चुनहेटी गाडा में देर रात तेज बारिश से अनीफ पुत्र बशीर व वसीला का मकान भर भराकर गिर गया। इसमें परिवार के लोग बाल - बाल बच गए। जबकि मकान का समान मलबे में दब गया। ग्राम प्रधान दानिश ने प्रशासन से जिन गरीब लोगों के रात बारिश से मकान गिरे है उनको योजना के तहत आवास दिलाने की मांग की है। वहीं तीतरों के ग्राम हैदरपुर में सुरेंद्र कुमार के मकान की छत गिर गई। इससे कमरे में रखा सामान खराब हो गया। गनीमत रही कि सुरेंद्र के परिजन सुबह रसोईघर में खाना खा रहे थे वरना जनहानि हो सकती थी। मकान की छत गिर...