चतरा, जुलाई 18 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। अचानक आए तेज बारिश और कड़कती आसमानी बिजली के कारण शुक्रवार को भी बीडीओ का निर्धारित कार्यक्रम नहीं हो पाया। ज्ञात हो कि प्रखंड मुख्यालय स्थित मॉडल स्कूल में स्थापित किए गए अंबेडकर पुस्तकालय का उद्घाटन पूर्व में पायुक्त के द्वारा किया जाना था, परंतु लावालौंग पहुंचकर भी उपायुक्त पुस्तकालय का उद्घाटन ना करके वापस चली गई थी। निर्धारित योजना के तहत शुक्रवार की शाम चार बजे उक्त पुस्तकालय का उद्घाटन बीडीओ विपिन कुमार भारती के द्वारा होना था, वहीं दूसरे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एनएमएमएस की परीक्षा में द्वितीय जिला टॉपर को सम्मानित करने की योजना भी निर्धारित थी, परंतु मूसलाधार बारिश के कारण दोनों योजनाओं पर एक बार फिर से पानी फिर गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...