जौनपुर, अगस्त 13 -- मछलीशहर, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र सोनहरा गांव में भैंस चराने गया अधेड़ बसुही नदी में तेज बहाव में लापता हो गया। कोतवाली पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों की टीम गोताखोरों को बुलाकर खोजबीन में जुटी है। कोतवाली क्षेत्र के सोनहरा गांव निवासी 56 वर्षीय धर्मराज गौतम पुत्र स्व.मोतीलाल गौतम मंगलवार की अपरान्ह गांव के पूर्वी छोर पर स्थित बसुही नदी के किनारे भैंस चराने गया था। अचानक भैंस चरते चरते नदी में घुस गई और तैरते हुए दूसरे छोर पर स्थित सेमरहो गांव की तरफ चली गई। किसी के खेत में चरने लगी। अपनी भैंस को वापस लाने के लिए धर्मराज नदी पार कर दूसरे छोर पर जाने लगा कि नदी में तेज बहाव के कारण अधेड़ डूब गया। शाम तक जब भैंस लेकर वापस नहीं लौटे तो उनकी परिजन खोजबीन करने लगे। जब नदी के किनारे परिजन पहुंचे तो धर्मराज का चप्पल वह...