चतरा, अगस्त 2 -- लावालौंग प्रतिनिधि बीते दिनों हुए लगातार बारिश के पानी नें प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर तो कहर बरपाया ही अब खेतों, बांधो एवं तालाबों में लबालब भरे पानी ने भी अपना तांडव शुरू कर दिया है। बीते दिनों जल रिसाव के कारण सिकनी गांव में पीसीसी पथ टूटने, बेलाटांड़ गांव में गाडवाल धंसने एवं लावालौंग पाकी मुख्य सड़क के कीचड़ में तब्दील होने की खबर प्रमुखता से भास्कर में छपी है। और अब लावालौंग पंचायत के भलवाही चांनी गांव के समीप कालीकरण सड़क तेज बहाव में लगभग दस फीट बह गया है। जिसके कारण सड़क दो भागों में बंट गया है। सड़क के किनारे तालाब में भारी मात्रा में जमे पानी के रिसाव और दबाव के कारण सड़क बह गया। जिसके कारण प्रखंड मुख्यालय से भलवाही चांदी का संपर्क लगभग टूट गया है। किल्लतों से किसी तरह बहता पानी से होकर लोग पैदल आवागमन करते ह...