सहारनपुर, जुलाई 22 -- देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव बचीटी से होकर गुजर रहे खाले के तेज बहाव की चपेट में वाजिद (13) और अजीम (12) का देर शाम डूब गए। उनका कुछ सुराग नहीं लगा। बच्चों के नहीं मिलने से परिजनों में कोहराम मचा था। बचीटी गांव निवासी शाहरुख का पुत्र वाजिद और अरशद का पुत्र अजीम जंगल घूमने गए थे। इस दौरान वह जंगल से होकर गुजर रहे खाले के पास पहुंचे तो अचानक उनका पैर फिसल गया और वह खाले में भरे बरसाती पानी में डूब गए। देर शाम तक वह घर नहीं पहुंचे तो उनकी तलाश शुरु की गई। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि बच्चों को जंगल की तरफ जाते देखा। परिजन वहां पहुंचे और उनकी तलाश प्रारंभ की। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण भी वहां पहुंच गए। बच्चों के डूबने की सूचना पर एसडीएम युवराज सिंह, तहसीलदार विजय सिंह, सीओ रविकांत पाराशर और राजस्व की टीम दो जेसीबी ...