गाजीपुर, नवम्बर 10 -- गाजीपुर, संवाददाता। जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में धार्मिक स्थलों सहित अन्य जगहों पर लगी लाउडस्पीकरों की आवाज की जांच की गयी। अभियान के पहले दिन 36 लाउडस्पीकरों की आवाज निर्धारित सीमा तक कम कराई गई और एक लाउडस्पीकर को हटाया गया। यह अभियान पुलिस अधीक्षक डा. ईरज रजा के निर्देश पर चलाया गया। पुलिस टीमों ने धर्मस्थलों और सार्वजनिक स्थलों पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों की जांच की। अभियान के दौरान पुलिस ने विभिन्न धार्मिक स्थलों की प्रबंधन समितियों और स्थानीय लोगों से भी बातचीत किया। उन्हें ध्वनि प्रदूषण से संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...