पटना, जून 26 -- राजद से छह साल के लिए निष्कासित विधायक तेज प्रताप यादव अपने सरकारी आवास पर जनता दरबार लगाएंगे। गुरुवार को तेजप्रताप ने एक्स पर लिखा कि 30 जून से 26 एम स्टैंड रोड स्थित आवास पर शाम 6 से 8 बजे तक जनता दरबार लगेगा। उन्होंने लिखा है कि जनता दरबार, जनसमस्याओं का सीधा समाधान। आपके बीच आपकी आवाज बनने के लिए तत्पर हैं। आइए साथ मिल कर रचें बिहार का नया अध्याय। सदैव आपके साथ, सदैव बिहार के साथ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...