पटना, मई 24 -- राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने शनिवार को अपने प्यार का इजहार सोशल मीडिया पर किया। उनके इस पोस्ट के सार्वजनिक होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और कमेंट की बाढ़ सी आ गई। तेज प्रताप यादव ने एक युवती के साथ तस्वीर साझा की है। लिखा है कि हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं। हमलोग पिछले 12 सालों से एक रिलेशनशिप (संबंध) में रह रहे हैं। मैं बहुत दिनों से आपलोगों से यह बात कहना चाहता था पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं। इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल की बात आप सबके बीच रख रहा हूं। आशा करता हूं कि आपलोग मेरी बातों को समझेंगे। तेज प्रताप के इस पोस्ट के बाद हजारों लोगों ने मिलीजुली प्रतिक्रयाएं भी दीं। कई लोगों ने पूछा कि जब 12 साल से रिलेशनशिप में थ...