वाराणसी, फरवरी 12 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। पश्चिमी विक्षोभ और उष्ण कटिबंधीय जेट धारा के प्रभाव से गुरुवार को 25 से 35 किमी/ घंटे की रफ्तार से ठंडी पछुआ हवा चलेगी। इससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट होगी। मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव के अनुसार बीते दिनों सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के धीमी गति से गंगा के मैदानी इलाकों में पहुंचने से एक बार फिर बारिश की संभावना खत्म हो गई। रविवार के बाद हवा गति कम होने के बाद एक बार फिर पारा चढ़ेगा और एक हफ्ते तक तापमान 30 डिग्री के आसपास बना रहेगा। इसके बाद 25 फरवरी को नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद इसके कोल्ड वार्म के असर से 28 फरवरी के बाद तापमान गिरेगा और बारिश भी हो सकती है। इससे पहले मंगलवार को पारा 30 डिग्री पर पहुंच गया। काशी सूबे में झांसी के बाद दू...