हरिद्वार, मार्च 6 -- हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने बोर्ड परीक्षा के बीच बैंकेट हॉल में तेज ध्वनि से डीजे बजाने पर संचालक का 10 हजार का चालान कर दिया। अन्य 10 लोगों के खिलाफ भी जुर्माना लगाया है। नियमों का पालन नहीं करने पर बैंकेट हॉल संचालक को कार्रवाई की चेतावनी दी। इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट ने बताया कि बुधवार की रात सुभाष नगर रोड पर बने राज महल बैंकट हॉल में तय से अधिक समय तक तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था। गश्त के दौरान पुलिस कर्मियों ने डीजे को बंद कराकर संचालकों को फटकार लगाई गई। संचालक पर 10 हजार का जुर्माना लगाया। 10 अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई कर 2500 जुर्माना वसूल किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...