महोबा, जनवरी 21 -- महोबा, संवाददाता। मौसम के बदलते मिजाज से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें गहराने लगी है। पिछले तीन दिनों से तेज धूप निकलनें से रबी की फसलों के खरात होने का खतरा बढ़ गया है। मानसूनी बारिश परआधारित किसान बादलों की ओर टकटकी लगाए हुए है। पिछले चार दिनों से जिले भर में तेज धूप से मौसम बदल गया है। दिन में तेज धूप पड़ रही है। सुबह शाम ही सर्दी पड़ रही है। खरेला, खन्ना, पनवाड़ी सहित बेलाताल क्षेत्र में मौसम के भरोसे खेती करने वाले हजारों किसान महावट के लिए आसमान की ओर देख रहे है। कहरा निवासी किसान आनंद तिवारी और खन्ना निवासी राजआसरे का कहना है कि इन दिनों तेज धूप पड़ने लगी है जो रबी की फसलों के लिए नुकसानदायक है। बीज और खाद की किल्लत से रबी की बुबाई में देरी हुई। अधिकांश खेती मौसमी बारिश पर आधारित होने के कारण अब मटर, चना और गेंहू...