समस्तीपुर, अक्टूबर 9 -- कल्याणपुर। क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जगहों पर विगत दिन पूर्व काफी बारिश हुई थी। बारिश के बाद तेज धूप होने के कारण सब्जी सहित अन्य फसल पर इसका काफी प्रभाव पड़ रहा है। किसानों के खेतों में लगी गोबी की फसल सहित अन्य फसल गल कर सूखने के कगार पर पहुंच गया है। वही मिर्जापुर गांव के किसान मुखिया साहनी, हरि साहनी एवं कल्याणपुर के संतोष महतो तथा लदौरा के राज किशोर सिंह आदि कई किसानों ने बताया कि काफी मेहनत से गोबी की खेती की थी। परंतु प्रकृति की बेरूखी के कारण गोबी की फसल सूखने के कगार पर पहुंच चुका है। फसल को बर्बाद होते देख किसान काफी मायूस हैं। प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बताया कि विभाग से आदेश आने के बाद बर्बाद हुई फसल का आकलन कराकर आगे की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...