गंगापार, जून 7 -- शनिवार को दिनभर तेज धूप ने लोगों को परेशान कर दिया। शाम को हल्के बादल छाए, लेकिन गर्मी से राहत नहीं मिली। अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। तीन जून को हुई बारिश के बाद लगातार तापमान में वृद्धि हो रही है। रविवार को बारिश की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक क्षेत्र में दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की एक्टिविटी बनी हुई है। इस वजह से आंधी-बारिश वाला मौसम है, लेकिन गौहनिया और उसके आसपास में झमाझम बारिश की स्थिति नहीं है। स्थानीय बादलों की वजह से कहीं कहीं बूंदाबांदी हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...