गंगापार, अप्रैल 20 -- इन दिनों चटख धूप और बढ़ी गर्मी के चलते लोग हलाकान दिखे। करछना क्षेत्र की नहरों में पानी का अभाव है। ऐसे में बाजारों में गन्ना का जूस, ककड़ी, खीरा और ठंडे पेय पदार्थों की मांग बढ गई है। करछना समेत साधूकुटी, बेला चौराहा, घटवा, भड़ेवरा, रामपुर आदि वाहन स्टैंडों पर रविवार दोपहर सन्नाटा पसरा रहा। राहगीर भी भीषण गर्मी में वाहनों में बेहाल दिखे। करछना क्षेत्र के कई गांवों में गेंहू की पुरवा हवा के चलते मड़ाई का काम धीमी गति से चल रहा है। ऐसे में किसानों को भी कटाई मड़ाई का कार्य करने में दिक्कत हो रही है। उधर, स्कूली बच्चों और कार्यालयों में भी कामकाज करने वाले कर्मिय़ों के पसीने छूट रहे हैं। लोगों का कहना है कि मई में पड़ने वाली गर्मी माहभर पूर्व अप्रैल में ही अपना असर दिखाने लगी है। तेज गर्मी का प्रभाव आम की बागों पर भी पड...