फरीदाबाद, मई 27 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। गर्मी से तीन दिन की राहत बाद मंगलवार को सूरज की तपिश ने जिलेवासियों को गर्मी का अहसास कराया। तेजी धूप और उमस ने जिलेवासियों को पसीने छुड़ाए। अधिकतम तापमान 35, जबकि न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सोमवार के मुकाबले में अधिकतम तापमान एक डिग्री बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग ने बुधवार को भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना व्यक्त की है। वहीं गुरुवार को चक्रवात और विक्षोभ के सक्रिय होने से लगातार तीन दिनों तक बारिश की संभावना जताई गई है। 29 से 31 मई तक तेज हवा के साथ बारिश आ सकती है। इससे एक बार फिर से तापमान में गिरावट आएगी। वहीं एक जून से तापमान में लगातार बढ़ोतरी होगी। एक जून को अधिकतम तापमान 37 डिग्री पहुंच सकता है। मौसम में आ रहे लगातार बदलावों ने वायरल संक्रमण को बढ़ा दिया है। बीके अस्पताल...