गंगापार, जून 27 -- बारा क्षेत्र सहित पूरे जनपद में हुई बरसात से क्षेत्रवासियों ने गर्मी से राहत महसूस किया था किन्तु शुक्रवार से अचानक मौसम ने करवट ले ली है। इससे तेज धूप और उमस बढ़ गई है। धूप और उमस से लोग परेशान हैं। बारा क्षेत्र की नहरों में पानी न आने से किसान धान की नर्सरी नहीं डाल पाए थे।बाद में बरसात होने के बाद किसानों ने नर्सरी डाल दिया है।कई दिनों तक हुई बरसात से नर्सरी भी अच्छी आई है किन्तु शुक्रवार को अचानक मौसम में परिवर्तन होने से किसान सहित अन्य लोग भी परेशान हैं। कड़ी धूप के ही साथ उमस भी बढ़ गई है। इसके कारण लोगों को परेशानी होती है। तहसील मुख्यालय सहित आस पास के गांवों के लोग दिनभर परेशान दिखाई पड़े हैं।इसी के बीच बिजली भी दगा दे रही है। उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली कब आएगी और कब जाएगी पता नहीं चलता है।

हिंदी हिन्दुस्ता...