बहराइच, जून 8 -- जरवलरोड। थाने के निकट लगा 250 केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर रविवार की सुबह तेज धमाके के साथ जल गया। थाना परिसर के साथ ही भट्ठापुरवा, जरवलरोड की एक तिहाई आबादी की बिजली गुल हो गई है। विद्युत कर्मी सत्यम सिंह, मोबिन अहमद, मुन्ना, सकील आदि सुबह से मरम्मत कार्य में जुटे रहे, लेकिन आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है। अवर अभियंता आरके मिश्र ने बताया कि नया ट्रांसफॉर्मर लगाया जा रहा है। देर रात तक आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...