नई दिल्ली, जुलाई 21 -- बांग्लादेश के उत्तरी ढाका में सोमवार को बड़ा विमान हादसा हो गया। यहां एयरफोर्स का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर एक स्कूल और कॉलेज पर जा गिरा जिसके बाद स्टूडेंट्स सहित कई लोगों के मारे जाने की खबर है। जानकारी के मुताबिक विमान जब कैश होकर माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज पर गिरा तब कॉलेज परिसर में सैकड़ों छात्र मौजूद थे। अब प्रत्यक्षदर्शियों ने घटनास्थल के बाद के खौफनाक मंजर को याद कर बताया है। हादसे के वक्त परिसर में मौजूद फहीम हुसैन ने बताया कि प्लेन उनसे महज 10 फीट की दूरी पर गिरा। उन्होंने बताया, "जेट मेरी आंखों के ठीक सामने, मुझसे सिर्फ 10 फीट आगे दुर्घटनाग्रस्त हुआ।" जानकारी के मुताबिक अब तक कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई है और 100 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। कॉलेज में ग्यारहवीं कक्षा के छात्र हुसैन ने बताया कि हादसा ...