आगरा, अगस्त 4 -- शहीद नगर में अनियंत्रित ऑटो पलटने से उसमें सवार महिला सहित अन्य सवारियां घायल हो गईं। हादसे के बाद ऑटो चालक फरार हो गया। घायल महिला के पति ने ऑटो चालक पर मुकदमा दर्ज कराया है। बताया है कि ऑटो में बैठकर महिला किशोरपुरा से अपने मायके राजपुर चुंगी जा रही थी। ऑटो की टक्कर से बाइक सवार गिर गया। बचने के लिए चालक ने ऑटो को तेज दौड़ा दिया। शहीद नगर क्षेत्र में अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गया। घायल महिला का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...