आरा, अप्रैल 27 -- बिहिया/जगदीशपुर। निज संवाददाता बिहिया-बिहटा नासरीगंज हाइवे स्थित बिहिया, जगदीशपुर, हसवाडीह, जितौरा सहित कई बाजारों में सड़कों पर सिर्फ दोपहिया ही नहीं, अन्य वाहन भी हाई स्पीड में चलाए जा रहे हैं। लग्न के इस मौसम में सभी को जल्दी है। बाजार में खरीदारों की भीड़ लग रही है। ऐसे में हाई स्पीड से वाहन परिचालन करने पर लोगों में दुर्घटना होने का भय बना रह रहा है।‌ अगर ट्रक खाली भी है, तो उसकी स्पीड कम नहीं होती। हाइवा, डंपर व ट्रैक्टर भी इस मामले में पीछे नहीं हैं। बालू लदे वाहनों की स्पीड देख सकते हैं। ट्रैक्टर चालक जब गाना बजाते तेज रफ्तार से वाहन लेकर चलते हैं तो आसपास के लोग दूर से ही किनारे हो जाते हैं। प्रखंडों में ट्रैफिक नियमों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है, जबकि इसे लेकर समय-समय पर आम जन व चालकों को जागरूक किया जाता है। ...