गुड़गांव, फरवरी 16 -- गुरुग्राम। निर्धारित स्पीड से तेज गति से वाहन दौड़ाने के आरोप में जनवरी माह में गुरुग्राम यातायात पुलिस ने 3294 वाहनों का चालान किया है। इनके ऊपर 65 लाख 88 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जानकारी पुलिस उपायुक्त, यातायात विरेंद्र विज ने दी। उन्होंने बताया कि विशेष अभियान के दौरान इन वाहनों पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस का मकसद सड़कों को सुरक्षित बनाना व अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण रखना है। तेज रफ्तार वाहन चला रहे वाहन चालकों पर नियंत्रण करने के लिए यातायात पुलिस ने शनिवार और रविवार को सुबह के समय नाके लगाए जाते हैं। उन्होंने बताया कि इस तरह के वाहनों से अप्रिय घटना होने की संभावनाएं बनी रहती हैं। इन्हें रोकने के बाद सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...