हरिद्वार, जून 27 -- हरिद्वार। कांवड़ मेले इस बार सावन में तेज आवाज वाले डीजे और ट्रक, ट्रैक्टर जैसे भारी वाहनों पर रोक रहेगी। स्थानीय पुलिस के साथ ही अन्य राज्यों के नोडल अधिकारी अपने जिलों में ही ऐसे वाहनों को रोकेंगे। डीजीपी दीपम सेठ ने बताया कि तेज आवाज वाले डीजे चिन्हित किए जा रहे हैं। उनके नामो की सूची आ गई है। उनसे संपर्क करके नियमानुसार हरिद्वार आने के निर्देश दिए जाएंगे। बिना मानकों के डीजे लाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...