बिहारशरीफ, दिसम्बर 7 -- राजगीर में आयोजक व डीजे संचालक पर हुई कार्रवाई राजगीर, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या नौ के कृष्णापुरी मोहल्ला में शनिवार की रात प्रीतिभोज के दौरान तेज आवाज में डीजे बजाने पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने डीजे सेट जब्त कर लिया है। साथ ही कार्यक्रम के आयोजन व डीजे संचालक के खिलाफ एफआईआर की गयी है। थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि घर में रिसेप्शन समारोह मनाया जा रहा था। कार्यक्रम के दौरान देर रात तक तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था। इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहां पहुंचकर पुलिस ने कार्रवाई की। ध्वनि प्रदूषण नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में डीजे सेट जब्त कर लिया गया है। अनीता डीजे के संचालक व आयोजक विजय कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शांति व्यवस्था भंग करने व नियमों...