गुड़गांव, अक्टूबर 29 -- सोहना, संवाददाता। सोहना सदर थाना पुलिस ने बल्लभगढ़-सोहना मार्ग पर गश्त के दौरान रात 10 बजे के बाद तेज आवाज में डीजे बजाकर ध्वनि प्रदूषण को बढ़ावा देने वाले एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया और उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है। सदर थाना प्रभारी निरीक्षक सुखपाल ने बताया कि पुलिस का नाका सदर थाना के गांव नूंनेरा में लगा हुआ था। देर रात करीब 10 बजे हरचंदपुर से सोहना की ओर एक ट्रैक्टर आ रहा था, जिस पर लगा डीजे इतनी तेज बज रहा था कि उसकी आवाज दूर-दूर तक गूंज रही थी। इससे रात्रि के समय मार्ग पर चल रहे अन्य वाहन चालकों का ध्यान भटक रहा था, जिससे सड़क हादसे की पूरी आशंका बनी हुई थी। पुलिस ने नूंनेरा नाके पर उस ट्रैक्टर को रुकवाया और उसे कब्जे में ले लिया। ट्रैक्टर चालक की पहचान अजीज अहमद, निवासी विजय नगर तावडू के रूप में हुई है। ...