बगहा, अगस्त 4 -- वाल्मीकिनगर, एक प्रतिनिधि। सावन के पावन महीने में वाल्मीकि नगर के जटाशंकर और महाकालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना ,जल चढ़ाने और नारायणी नदी से जल बोझी करने के उद्देश्य से भारी संख्या में कांवरियों के भीड़ ट्रैक्टर बाइक और ऑटो के अलावा बस से वाल्मीकि नगर पहुंच रही है। शनिवार की देर रात्रि पेट्रोलिंग के क्रम में वाल्मीकि नगर थाने के पुलिस अवर निरीक्षक राजेश आनंद ने गंडक बराज कंट्रोल रूम के निकट दो ट्रैक्टर पर डीजे बांध कर काफी तेज आवाज में डीजे बजते पाया। ट्रैक्टर और डीजे के बाबत जानकारी पूछने पर किसी कांवरिया के द्वारा कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराया गया। ट्रैक्टर और डीजे जब्त करने पर विधि व्यवस्था प्रभावित हो सकती थी। इसलिए श्री आनंद के द्वारा वीडियो बनाकर उनके आवेदन पर ट्रैक्टर नंबर बीआर 22 जी बी 2917 और बीआर 22 जी बी 8822 के अ...