बलरामपुर, अप्रैल 19 -- मौसम की मार चार बार फसल भीगने के बाद गुणवत्ता प्रभावित होने की आशंका, काले पड़ने लगे गेहूं के दाने बारिश होने से लोगों को मिली गर्मी से राहत, तापमान गिरने से मौसम हुआ खुशनुमा बलरामपुर, संवाददाता। जिले में शनिवार भोर चार बजे तेज आंधी के साथ एक बार फिर बरसात शुरू हो गई। एक ओर तेज हवाओं के चलने से जिले की बिजली गुल हो गई, वहीं मूसलाधार बारिश के चलते खेतों में कटी पड़ी गेहूं फसल भीगकर खराब हो गई है। वहीं गन्ना फसल को वर्षा का लाभ मिला है। पिछले दस दिन में चार बार बारिश होने से किसानों की गेहूं फसल को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है। खेतों में कटी पड़ी गेहूं फसल एक ओर सूखती है तो दूसरी ओर बारिश के चलते फिर से भीग जाती है। चार बार फसल भीगने के बाद उसकी गुणवत्ता प्रभावित होगी। गेहूं के दाने काले पड़ने लगे हैं। किसानों का कहना है कि ...