रामपुर, अप्रैल 20 -- तेज धूल भरी आंधी से नगर में घर की छतों से टीन शेड उड़ गई, नगर के मोहल्ला हाजीपुरा में दीवार गिर जाने से चपेट में आये मोहल्ला हाजीपुरा निवासी नदीम घायल हो गया उसे सीएचसी ले जाया। चिकित्सक ने जिला मुख्यालय के लिए रेफर कर दिया है। इसके अलावा नगर के सट्टा कालोनी निवासी इवने की पत्नी छत पर समान लेने के लिए गई थी कि तेज हवाओं के चलने से महिला के सिर में कोई चीज आकर लग जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। चिकित्सक ने जिला मुख्यालय से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। नगर सहित क्षेत्र में तेज आंधी और बारिश से बिजलीं व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...