सहारनपुर, मई 17 -- रामपुर मनिहारान गांव सम्भलहेड़ी में दोपहर के समय आई तेज आंधी से दीवार व टिन शेड पशु के ऊपर गिरने से पशु की मौके पर मौत हो गई। पीड़ित ने एसडीएम को एक प्रार्थना पत्र देकर मुआवजा दिलाने की मांग की है। कोतवाली रामपुर के गांव सम्भलहेड़ी निवासी अर्जुन पुत्र प्रेम ने एसडीएम को एक प्रार्थना पत्र देकर बताया कि शुक्रवार की दोपहर आई तेज आंधी से उसकी दीवार व टिन शेड उसके पशु के ऊपर गिर गए। जिससे मलबे में दबने से उसकी भैंस की मौके पर मौत हो गई। पीड़ित बहुत गरीब है और वह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है। पीड़ित व्यक्ति ने एसडीएम को एक प्रार्थना पत्र देकर मुआवजा दिलाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...