देवघर, मई 18 -- देवघर, प्रतिनिधि। बेमौसम हुए बारिश से जहां एक तरफ लोगों को गर्मी से राहत मिली और मौसम सुहाना हो गया, वहीं दूसरी तरफ शनिवार अपराह्न चार बजे के बाद शहरी इलाके मेंआई तेज आंधी और गरज के साथ हुई करीब एक घंटे तक मूसलाधार बारिश से शहरी क्षेत्र में जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया। बंपास टाउन स्थित रानी शक्ति दादी मंदिर के सामने एक विशाल पेड़ तेज आंधी में उखड़कर सड़क पर गिर पड़ा। पेड़ गिरने की वजह से मुख्य रास्ता पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया। जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस घटना में इसी स्थान पर दो बिजली का पोल और एक टेलीफोन का पोल भी टूटकर गिर गया। जिससे पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति और टेलीफोन सेवा ठप हो गई। जिससे आसपास के इलाकों में अंधेरा छा गया और मोबाइल नेटवर्क सहित इंटरनेट सेवाएं भी प्रभावित हो गई। वह...