गोड्डा, अप्रैल 30 -- गोड्डा। गोड्डा व आसपास की इलाके में मंगलवार सुबह तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हुई। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी चार दिनों तक बारिश होने की संभावना है। जिसमें आज 30 अप्रैल को कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना है। इसके बाद 1 से 4 मई तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के साथ में मेघगर्जन और बज्रपात की संभावना जताई है। कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि मौसम वैज्ञानिक रजनीश प्रसाद राजेश प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को गोड्डा में 14 मिमी बारिश दर्ज हुई और हवा की अधिकतम रफ़्तार 30 किलोमीटर प्रति घंटे थी। ऐसे में किसानों को सलाह दी है के बारिश पड़ने से पर खेतों पर जाए तो पर्याप्त उपाय करते हुए जाएं। मेघगर्जन की स्थिति में पेड़ या बिजली के खंभे की शरण ना ले और दामिनी एप्प का इस्तेमाल करें। ऐसे मौसम में खेतों में पटवन या किसी ...