बाराबंकी, अप्रैल 19 -- निन्दूरा। विकास खण्ड निन्दूरा क्षेत्र में शुक्रवार की रात तेज आंधी-तूफान के चलते लोगों के घर उजड़ गए। ग्राम पंचायत निन्दूरा फॉर्म पर पूनम मौर्य के घर रखा तेज आंधी के चलते टीनशेड उड़ गया। बारिश के चलते घर की गृहस्ती भीग गई। बारिश के चलते परिवार दूसरे के घर में जाकर बारिश बंद होने का इंतजार करते रहे। जल जीवन मिशन के अंतर्गत बनाई जा रही पानी की टंकी में पानी की मोटर चलाने के लिए सौर ऊर्जा पैनल लगाए गए तेज आंधी के चलते सौर ऊर्जा पैनल उखड़ गए। भारी भरकम पेड़ गिरने से लखनऊ महमूदाबाद मार्ग पर ग्राम अनवारी गांव में पीपल व नीम का पेड़ रोड पर पलट गया। जिससे लखनऊ महमूदाबाद मार्ग पर करीब घंटों जाम लग रहा। लोग जाम से जूझते रहे। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग पेड़ काटकर यातायात चालू कराया। भीगी गेहूं की फसल सुखाने में जुटे रहे क...