मधेपुरा, जून 4 -- तेज आंधी में उजड़ गया आशियाना प्रखंड के उत्तरी हिस्से में तूफान ने बरपाया कहर चदरापोश घरों के छप्पर को हुआ भारी नुकसान ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को देर शाम अचानक आयी आंधी ने भारी कहर बरपाया है। टीन से आच्छादित फूस के घरों को तूफान से व्यापक क्षति पहुंची है। लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रखंड के उत्तरी हिस्से में आंधी से भारी नुकसान हुआ है। टेमाभेला पंचायत के वार्ड 3 के किसान रवि कुमार रवि ने बताया कि आंधी में उसके घर का छप्पर उड़ कर दूर जा गिरा। बारिश शुरू होने पर सिर छिपाने के लिए पड़ोसी के घर में शरण लेना पड़ा। घर की खाली दीवारें पीड़ित परिवार की बेबसी की दास्तान सुना रहा है। वीरगांव चतरा पंचायत के वार्ड 1 के सुधीर कुमार, शबनम देवी, अंजनी पासवान, अनमोल कुमार, अमित कुमार, अंजनि देवी, वार्ड 2 के...