जहानाबाद, जून 1 -- मेहंदीया, एक संवाददाता। रविवार की दोपहर तेज आंधी एवं पानी से प्रखंड क्षेत्र में कई जगहों पर कर्कट गिर गए। वहीं बिजली तार में आई फॉल्ट से दोपहर से बिजली गायब है, जो समाचार प्रेषण तक नहीं आई है। रविवार की दोपहर करीब 2 बजे के आसपास कलेर प्रखंड में तेज आंधी एवं पानी आया, जिससे कई जगह में भारी क्षति हुई। दर्जनों मकानों के करकट उड़ गए। तेज आंधी पानी से बिशनपुर मठिया में हो रहे यज्ञ का पंडाल उड़ गया। बिजली गायब रहने से लोगों को काफी परेशानी हुई। इस संबंध में पूछे जाने पर सब स्टेशन पहलेजा के एक कर्मी ने बताया कि तेज आंधी एवं पानी से कलेर प्रखंड में बिजली व्यवस्था आठ घंटे से गायब है। यह पता नहीं लग पा रहा है कि कहां से प्रॉब्लम आया है। एक-एक फॉल्ट को चेक किया जा रहा है। जैसे ही फॉल्ट पकड़ में आ जाएगा, बिजली बहाल कर दी जाएगी। बिजली ...