गंगापार, मई 8 -- बीती रात क्षेत्र में आई तेज आंधी और पानी ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया। कई स्थानों पर पेड़ गिर गये, छप्पर उड़ गये और घरों में धूल जम गए। फूलपुर क्षेत्र में बीती रात काफी तेज आंधी और लगभग आधे घंटे तेज बारिश हुई। जिससे लगभग सभी गांवों में पेड़ों की डालियां और कई स्थानों पर पेड़ गिर गए। इसके साथ ही छप्पर और शेड भी उड़ गये। घरों में धूल धक्कड़ इकट्ठा हो गया। चूंकि इस समय खेतों में कोई फसल नहीं लगी है इसलिए उसमें कोई नुकसान नहीं हुआ। कई गाँवों में रातभर बिजली आपूर्ति भी बाधित रही जो सुबह बहाल हो सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...