साहिबगंज, मई 17 -- राजमहल, प्रतिनिधि। शहर सहित प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात लगभग 11:00 बजे से सुबह 3:00 तक तेज आंधी तूफान और बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। हालांकि लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी सी राहत मिली लेकिन शहर सहित प्रखंड क्षेत्र में कई जगहों पर बड़े-बड़े हुडिंग एवं पेड़ की टहनी आदि गिरने की सूचना है। आंधी तूफान शुरू होते ही क्षेत्र की बिजली गुम हो गई है ।जो शनिवार सुबह 12:30 बजे तक नहीं आया था सुबह 5 मिनट के लिए एक बार आया था उसके बाद से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है। आंधी तूफान से आम के व्यापारियों को काफी नुकसान होने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...