सीवान, मई 7 -- सीवान। जिले में सोमवार की रात तेज आंधी-पानी आने के बाद से शहर तथा ग्रामीण इलाकों में बिजली सेवा बूरी तरह प्रभावित दिखी। रात में तो बिजली की आपूर्ति पूरी तरह ठप ही रही। दिन में दो पहर बाद से किसी-किसी जगह बिजली आपूर्ति फिर से शुरू हुई। इधर बिजली कटने के चलते उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे। वहीं देर तक बिजली आपूर्ति ठप होने के चलते इंवर्टर भी फेल हो गया। इससे मोबाइल चार्जिंग को लेकर भी लोगों को परेशानी हुई। गौर करने वाली बात है कि शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में अब लोग पूरी तरह बिजली पर आश्रित हो गए हैं। बिजली नहीं आने पर रौशनी से लेकर मोबाइल चार्जिंग, पंखा सभी प्रभावित हो जा रहे हैं। इसके चलते काफी दिक्कतें हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...