शाहजहांपुर, अप्रैल 20 -- खुटार। गांव हरनाई में शुक्रवार रात को तेज आंधी के साथ बारिश ने तबाही मचा दी। गांव के विपिन सिंह के घर में पड़ी टीन शेड, छप्पर, दीवार ढहने से घरेलू सामान दबकर नष्ट हो गया है। उधर, खुटार तिकुनियां और गांव नगरा जाने वाले मार्ग पर बिजली पोल, पेड़ व होर्डिंग का लगा लोहे का पोल टूटकर गिर गया। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। गांव हरनाई निवासी विपिन सिंह ने बताया कि उनका घर टीन शेड से बना हुआ है और दीवार के अलावा छप्पर से आड़ कर लकड़ी की बल्लियों के सहारे टीन शेड रुका हुआ था। शुक्रवार को वह अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने बाहर रिश्तेदारी में गए हुए थे। रात करीब साढ़े बारह बजे तेज आंधी शुरू हो गई। बाद में बारिश होने लगी। तेज आंधी और बारिश से टीन शेड का मकान ढह गया। घर में रखी खाद्य सामग्री, चारपाई, बेड, कुर्सी...