आगरा, जनवरी 30 -- अतिरिक्त सिविल जज (जूडि.)-1 के न्यायालय में श्री भगवान श्री तेजोमहादेव @ तेजोलिंग महादेव आदि बनाम सचिव संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार आदि की सुनवाई गुरुवार को हुई। वादी अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह के धारा-80(2) सीपीसी के प्रार्थना पत्र पर बहस हुई। वादी अधिवक्ता ने कहा कि पत्रावली में सभी विपक्षीगण लोक सेवक हैं और भारत संघ व उत्तर प्रदेश सरकार को विपक्षी बनाने के लिए दो महीने के नोटिस समय सीमा से छूट न्यायालय द्वारा दिये जाने की प्रार्थना की। जिस पर उत्तर प्रदेश सरकार के अधिवक्ता सूरज कुमार ने विरोध किया और कहा कि अर्जेंसी नहीं है, इसलिए छूट नहीं दी जा सकती है। अदालत ने अगली तारीख 24 फरवरी निर्धारित कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...