पटना, जून 23 -- मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा है कि ई-ऑफिस प्रणाली एक अनूठा कदम है, जिससे फाइलों का निपटारा तेजी से और पारदर्शिता के साथ संभव होगा। हमारा उद्देश्य है कि प्रशासनिक कार्यों में तकनीक का अधिकतम उपयोग हो और जनता को त्वरित सेवाएं मिलें। ई-ऑफिस प्रणाली राज्य में सुशासन की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी। इसके पहले मुख्य सचिव ने सोमवार को मुख्य सचिवालय के सभा कक्ष में ई-ऑफिस यूजर मैनुअल का औपचारिक विमोचन किया। इस अवसर पर सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी राजेन्दर, बिपार्ड की अपर महानिदेशक डॉ. सफीना एएन और सामान्य प्रशासन विभाग की सचिव रचना पाटिल उपस्थित थीं। मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार पारदर्शिता एवं त्वरित प्रशासनिक प्रक्रिया के लिए निरंतर प्रयासरत है। ई-ऑफिस यूजर मै...