सहरसा, सितम्बर 15 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। पूर्व मध्य रेलवे के सहरसा-मानसी रेलखंड स्थित सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर रविवार को समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) ज्योति प्रकाश मिश्रा ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत जारी नवनिर्माण एवं विकास कार्यों का विस्तृत निरीक्षण किया। डीआरएम विशेष सैलून से स्टेशन पहुंचे और सबसे पहले प्लेटफार्म संख्या 2 पर निर्माणाधीन प्लेटफार्म का जायजा लिया। उन्होंने निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को चेतावनी भरे अंदाज़ में निर्देश दिया कि कार्य में तेजी लाकर इसे निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए। भवन और सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण: तत्पश्चात डीआरएम ने स्टेशन पर बन रहे नए भवन, विभिन्न कक्षों और सर्कुलेटिंग एरिया का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि ...