सीतामढ़ी, नवम्बर 26 -- पुपरी। गांव की गलीनुमा सड़क पर तेजगति से बाइक चलाने से मना करने पर मारपीट की घटना घटी है। जिसमें निहसा गांव के महेंद्र सहनी का पुत्र विजय सहनी जख्मी हो गए। जख्मी विजय सहनी का इलाज एसडीएच, पीएचसी पुपरी में किया गया है। जख्मी विजय ने बताया है गांव के गलीनुमा सड़क पर प्रगास महतों का पुत्र अमित कुमार बाइक से तेजी के साथ जा रहे थे।उसने रोककर तेजी से बाइक चलाने से मना किया । इसी पर अमृत कुमार महतों ने विजय सहनी के ऊपर हमला कर जख्मी कर दिया है। उधर चंदौना गांव में भतीजा ने बुआ को मारकर जख्मी कर दिया है। जख्मी सुजीत कुमार महतो की पत्नी रानी देवी का इलाज एसडीएच, पीएचसी पुपरी में किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...