देवघर, अगस्त 8 -- मधुपुर। स्थानीय विधायक सह सूबे के कैबिनेट मंत्री हफीजुल हसन के निर्देश पर बिजली का लंबित कार्य तेजी से होने लगा है। मधुपुर विधानसभा में बिजली विभाग की 15 टीमें जर्जर तार और पोल को बदलने में जुटी हुई है। मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के धमनी, बभनडीहा, तीनघरा, कियाजोरी, बजरंगटोला घघरजोरी, मस्जिद टोला हरला, बड़ा नारायणपुर, कुमारगड़िया, डुमरिया, कुशवाहा, सिकटिया, जगदीशपुर रेलवे स्टेशन, कल्हाजोर हरिजन टोला और टाउन में अब्दुल अजीज रोड़, केला बागान, कालीपुर टाउन, पनाहकोला में पुराना तार और पोल को बदलने का काम किया जा रहा है। विभाग के मंत्री प्रतिनिधि अजय सिंह ने बताया करीब पचास साल पहले जहां तार लगा लगा था, उसे हटा कर केबल कवर वाला तार लगाया जा रहा है। नियमित बिजली आपूर्ति के लिए जर्जर बिजली तार और पोल को दुरुस्त किया जा रहा है।

हिं...