आजमगढ़, अगस्त 3 -- लाटघाट, हिन्दुस्तान संवाद। सगड़ी तहसील के उत्तर में बहने वाली घाघरा नदी फिर से उफान पर है। चौबीस घंटे में बदरहुआ गेज पर नदी के जलस्तर में 26 सेमी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालंकि जलस्तर अभी खतरा बिंदु 71.68 से नीचे है। जलस्तर बढ़ने के साथ ही नदी ने तटवर्ती क्षेत्रों में कटान भी तेज कर दी है। जिससे किसानों में दहशत है। घाघरा नदी के जलस्तर में दो दिनों से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। सहबदिया, पर्शिया, गांगेपुर, उर्दिहा आदि गांवों में नदी कृषि योग्य भूमिकी कटान कर रही है। क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक किसानों की भूमि कटान के कगार पर है। इन गांवों में अब तक काफी जमीन घाघरा नदी काट चुकी है। पूर्व में आई बाढ़ से देवरांचल के देवारा खास राजा, सहबदिया, गांगेपुर, उर्दिहा आदी गांवों की सैकड़ों एकड़ भूमि नदी की धारा में विलीन हो गई थी। अब तक 9...