बस्ती, सितम्बर 17 -- विक्रमजोत। सरयू के जलस्तर में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। सोमवार को तेजी से घट रही नदी एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगी। केंद्रीय जल आयोग अयोध्या के जलकर्मी बलराम की माने तो मंगलवार की सायं पांच बजे नदी का जलस्तर 92.630 मीटर रिकार्ड हुआ, जो कि खतरे के निशान से 10 सेमी नीचे हैं। नदी के जलस्तर में हो रही बढ़ोत्तरी व कमी से किनारे बसे तटबंध विहीन गांव के लोग सहमे हुये हैं। उन्हें बाढ़ व कटान का डर सता रहा है। वही हर्रैया नायब तहसीलदार ऋषभ सिंह ने बताया कि तहसील प्रशासन ने विक्रमजोत ब्लॉक के प्रभावित 17 गांव के अधिकांश परिवारों को बाढ़ राहत सामग्री की किट उपलब्ध करा दी गयी है। इस संबंध में बाढ़ खंड जेई गौरव सिंह ने बताया कि सभी संवेदनशील जगहों पर निगरानी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...