मऊ, सितम्बर 25 -- मऊ। सरयू के बाढ़ को लेकर राहत भरी खबर है। नदी का उफान फिलहाल थम गया है और अब जलस्तर में घटाव का सिलसिला तेजी से शुरू हो गया है। गुरुवार सुबह 11 बजे तक 10 सेमी जलस्तर में कमी हुई है। नदी इस समय खतरा बिंदु 69.90 मीटर से 70 सेमी नीचे बह रही है। सरयू के जलस्तर पर नजर डालें तो बुधवार को 69.30 मीटर पर था, जो गुरुवार को घटकर 69.20 मीटर पर पहुंच गया। प्रशासन ने कटान रोकने के लिए दावे किए थे और इसके लिए करोड़ों का धन आवंटित हुआ था, जबकि बाढ़ आते ही प्रशासन के सभी दावों की हवा निकल चुकी है। शवदाह स्थल के दक्षिणी छोर पर नदी की धारा तेजी से टकरा रही है। धारा टकराने से भयंकर आवाज निकल रही। इस समय मुक्तिधाम स्थित भारत माता मंदिर और शवदाह स्थल पर नदी का दबाव बना है। दोहरीघाट कस्बे के ऐतिहासिक धरोहरों के आस्तित्व पर संकट मंडरा रहा है। श...