बलिया, फरवरी 15 -- बलिया। शहर कोतवाली पुलिस ने तेजाब फेंकने के आरोपी रामपुर महावल निवासी संजय सिंह को शुक्रवार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। बीते सात फरवरी पीड़ित के पिता मदन बिंद ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। बताया कि संजय सिंह ने पुरानी रंजिश को लेकर जान से मारने की नियत से उनके पुत्र 18 वर्षीय मिथुन बिंद पर तेजाब फेंककर जलाने की कोशिश की। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...