गोपालगंज, जून 25 -- कुचायकोट। एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में मंगलवार की रात घर के बाहर सो रहे एक युवक को तेजाब फेंककर जख्मी कर दिया गया। झुलसा युवक खजूरी गांव का मनोज कुमार है। परिजनों ने बताया कि मनोज खाना खाने के बाद रोज की तरह घर के बाहर सो रहा था। देर रात कुछ अज्ञात लोग चुपके से आए और तेजाब फेंककर फरार हो गए। उसकी चीख-पुकार सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसे तुरंत सीएचसी में भर्ती कराया गया। प्राथमिक इलाज के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया गया कि मनोज का गांव के ही एक पक्ष से भूमि विवाद चल रहा है, जिसके कारण हमले की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है । मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...