मेरठ, जून 14 -- मोदीपुरम। थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत नितेश पुरम में युवक के द्वारा तेजाब को पानी समझकर पीने के बाद अस्पताल में युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव मर्चरी पहुंचा दिया। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में नटेशन निवासी 43 वर्षीय पिंटू पुत्र मदन सिंह शराब केंटीन पर काम करता था। घरेलू विवादों के चलते पिंटू की पत्नी आठ वर्ष पूर्व उसे तलाक देकर बच्चे के साथ अपने मायके चली गई। कसबा चौकी प्रभारी विनीत कुमार ने बताया कि नटेशनपुर के मकान में पिंटू के अलावा उसका भाई कपिल भी रहता है, जो सरधना रोड स्थित पैथोलाजी लैब में काम करता है। शनिवार सुबह आठ बजे कपिल अपनी ड्यूटी पर चला गया। घर पर पिंटू ही था। दोपहर करीब 12 बजे कपिल की बहन अंजू पत्नी सतपाल निवासी जिटौली घर पहुंची, तब पिंटू जोर से चिल्ला रहा था। आसपास गंदगी फैली ह...