बरेली, दिसम्बर 22 -- दहेज की खातिर तेजाब पिलाकर पत्नी की हत्या के मामले में वांछित शांतिविहार निवासी मनोज को सुभाषनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बता दें कि नवाबगंज के ग्राम परोथी निवासी छेदा लाल की बेटी पूजा की शादी 14 अप्रैल 2025 को मनोज कुमार से हुई थी। आरोप है कि ससुराल वाले उनकी बेटी को दहेज की खातिर प्रताड़ित करते थे और 17 दिसंबर की रात तेजाब पिला दिया। गंभीर हालत उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत होने पर उन्होंने पति मनोज कुमार, ससुर राम दयाल, सास शांति देवी, जेठ मुनीश कुमार व राकेश कुमार समेत अन्य ससुराल वालों पर दहेज हत्या की रिपोर्ट लिखाई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...