मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 4 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। तेजस शांडिल्य ने जिला ब्वॉयज अंडर-17 चेस चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया। गुरुवार को मुजफ्फरपुर चेस एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित इस चैम्पियनशिप के ब्वॉयज कैटेगरी में तेजस शांडिलय ने चार अंक हासिल किये। वैभव कुमार मिश्रा तीन अंक (बुकोल्ज 10 अंक) लेकर रनरअप रहे। वही यतार्थ नथानी को तीन (बुकोल्ज 7.5 अंक) तीन अंकों के तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। यश रमन ने तीन (बुकोल्ज 7.5 अंक) अंकों के चाथस चौथे व सिद्धार्थ शांडिल्य ने 2.5 (बुकोल्ज 7.5 अंक) अंक लेकर पांचवें स्थान पर रहे। गर्ल्स कैटेगरी में नव्या गोयनका दो अंकों के साथ चैम्पियन बनी। दूसरे स्थान पर अग्रिमा राज रही। उन्हें एक अंक मिला। ब्वॉयज व गर्ल्स कैटेगरी के विजेता खिलाड़ी छह दिसंबर से बांका में होने वाले बिहार अंडर-17 चेस चैम्पियनशिप म...